IRCTC ऑफर कर रहा दार्जिलिंग टूर पैकेज

  • 5 years ago
IRCTC दार्जिलिंग (Darjeeling) के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है। 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज के दौरान आपको दार्जलिंग के सुंदर नजारों को देखने का मौका मिलेगा। डीएसआर हैरिटेज टूर नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। यात्रा की शुरुआत कोलकाता के सियालदह स्टेशन से होगी।

Recommended