गंगा स्नान के लिए IRCTC लेकर आया स्पेशल पैकेज

  • 5 years ago
सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन करने का विशेष महत्व है। इस दौरान लोग गंगा स्नान भी करते हैं। अगर आप भी गंगा स्नान का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। 'GANGA SNAN SPECIAL YATRA' नाम  का यह पैकेज 8 रात और 9 दिन का रहेगा। यात्रा की शुरुआत गुवाहाटी से होगी। टूर पैकेज का शुल्क 8505 रुपए रखा गया है।

Recommended