Maharashtra Election 2019: क्या कहता है महाराष्ट्र का मन?

  • 5 years ago
क्विंट का चुनावी सफर जारी है और हम आ पहुंचे हैं बारामती, ये वही बारामती जहां NCP सुप्रीमो शरद पवार का घर है जहां से उनकी बेटी सांसद हैं और उनके भतीजे अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं. पवार के गड़ में हवा का रूख किस तरफ जा रहा है? फडणवीस सरकार का विकास बारामती के पास पहुंचा? ये सब जानने के लिए हमने राशिन से बारामती रोड ट्रांसपोर्ट की बस में सफर किया.

Recommended