Maharashtra Election: BJP-शिवसेना Vs कांग्रेस-NCP | Quint Hindi
  • 5 years ago
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना 124 सीट और बीजेपी 146 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 18 सीटें सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं.

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन के सामने मैदान में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन होगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी.
Recommended