Nirmala Sitharaman का ऐलान, सस्ते होंगे Auto और Home loan | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Reports of economic slowdown, Finance Minister Nirmala Sitharaman said that the US-China trade war has led to a lot of fluctuations in global trade. Nirmala Sitharaman held a press conference on Friday and said that economic reform is at the top of the government's agenda. Along with this, the Finance Minister made many big announcements to overcome many economic crisis. He said that now EMI will be reduced on home, bank and other loans.

आर्थिक मंदी के खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के चलते वैश्विक व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव के हालात पैदा हुए हैं। निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आर्थिक सुधार सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है। इसके साथ ही कई आर्थिक संकट से उबरने के लिए वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अब होम, बैंक और अन्य लोन पर ईएमआई घटाई जाएगी।

Recommended