Nirmala Sitharaman: पशुपालन और पशुधन के लिए 28,343 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman briefed them media on the third tranche of the economic stimulus package worth ₹20 lakh crores. The Finance Minister talks about the Animal Husbandry Infrastructure & Development Fund which is worth ₹15,000 crores and National Animal Disease Control Programme worth ₹13,343 crores.

वित्त मंत्री ने सरकार की तरफ से पशुपालन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निधि की घोषणा की. इसके तहत डेयरी प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और पशु चारे से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी निवेश का समर्थन करने के लिए 15,000 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा 2020-21 के लिए डेयरी सहकारी समितियों को ब्याज में 2% वार्षिक छूट की नई योजना शुरू की गई है.

#NirmalaSitharaman #EconomicPackage