Article 370: कांग्रेस MLA अनिरूद्ध सिंह ने कहा-एक देश में एक ही कानून हो

  • 5 years ago
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. इसके बाद देशभर में सियासी उफान मच गया. इसकी जद में हिमाचल की धारा 118 भी आ गई है. धारा 118 को खत्म करने की मांग पर कांग्रेस, विरोधियों पर बरस पड़ी है. शिमला के कुसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने धारा 370 को हिमाचल की धारा 118 से जोड़ने पर तीखा पटलवार किया है.

Recommended