अनु ने एक दिन में बनाया पीएम मोदी की मां का स्केच, PM Modi In Shimla Himachal, PM Modi Shimla Visit
  • 2 years ago
अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महिला चित्रकार ने उनकी मां का स्केच भेंट किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम जब लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर भीड़ में खड़ी एक लड़की पर पड़ी जिसने अपने हाथों में उनकी मां का स्केच पकड़ा था। पीएम ने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया और भीड़ के बीच लड़की के पास पहुंचे। महिला चित्रकार ने स्केच पीएम को भेंट किया। पीएम ने अपनी मां का स्केच स्वीकार करते हुए चित्रकार से उसका नाम पूछा। साथ ही पूछा- स्केच खुद बनाती हो, कितने दिन में बनाया और आप कहां रहती हैं। जवाब में लड़की ने कहा- मैं शिमला में रहती हूं और एक दिन में स्केच बनाया है। लड़की ने आगे कहा- मैंने आपका (पीएम) भी स्केच बनाया है। लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं ला पाई। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की के सिर पर हाथ रख उसे आशीर्वाद भी दिया। जानकारी के अनुसार शिमला के टूटीकंडी में रह रही हरियाणा के रेवाड़ी की चित्रकार अनु यादव ने पीएम मोदी की मां का स्केच बनाया था। अनु ने बताया कि उन्हें पीएम को उनकी मां का स्केच भेंटकर बहुत खुशी हुई है।
Recommended