Supno | सुपनो | Best Rajasthani Songs | New Marwadi Song 2019 | Seema Mishra “सुपनो"
सपने का खेल तो अनोखा है साथियों, ये एक पल में हँसा देता है और दूसरे ही पल में किसी खास की याद से तड़पा कर रुला देता है। बस ऐसा ही कुछ हाल है गीत में नायिका का । वो अपने पति से दुर रहती है जुदाई का गम तो उसे सताता ही है, पर सपने भी उसे चैन की नींद नही लेने देते ।गीत में यही दर्शाया गया है कि सपने पर किसका काबु है ! वो तो बेकाबू होता है उसे ना प्रेम समझ आता है ना जुदाई । पिया से दूरी की तड़प और सपने में बार बार पिया का आना कैसे गौरी को तड़पाता है गीत में इसी मेल का एक सुंदर चित्रण दिखाया गया है। इस सुंदर लोकगीत को गाया है "सीमा मिश्रा" ने और यह लोकगीत "वीणा" समुह के अध्यक्ष " श्रीमान के.सी. मालू जी " के मार्गदर्शन से आप लोगो तक पहुँचाया गया है । एक पति से पत्नी की दूरी उतनी ही दर्द भरी होती है जितनी सर्द रातों में बारिश। तड़प और इंतजार की कहानी को इस गीत में दिखाया गया है की कैसे सपने पर किसी का कोई काबु नही होता , सपना ना हमसे पूछकर आता है ना सपना हमें पूछकर हमारी नींद उड़ाता है। बस इसी सपने की मनमानी को एक पत्नी के विरह से जोड़कर पेश किया है "वीणा" ने। लोकगीत के चित्रण में यही दिखाया गया है कि पति के प्रदेश जाने के बाद कैसे उसकी पत्नी उसे याद करती है , कैसे उसके ख्यालों में दिन- रात उसका पति ही रहता है पति से मिलन कि इच्छा इतनी तीव्र होती है कि वो सपने में भी पिया मिलन देख रही है और सपने में साजन के मिलन से गौरी इतनी खुश है कि वो अपना हाल अपनी खुशी अपने तक नही रख पाती और खुशी से झुम कर सासूजी और ननद के पास जाती है और उन्हें अपने सपने का वृतांत बतलाती है । गौरी के मन का हाल और उसकी बेचैनी को जानते हुए सासुजी और ननद उसे बतलाती हैं कि तेरा पिया प्रदेश में है बींदणी ये तो बस एक सपना है जो तेरी बेचैनी बढ़ा रहा है तुझसे छल कर रहा है । ये सब सुनकर और अपने मन की दशा को समझ कर गौरी इन सब का दोषी अपने सपने को ठहराती है। और सपने को खरी - खोटी सुनाते हुए कहती है कि क्यों तू मुझे चैन से नही सोने देता क्यों साजन की छवि मुझे दिखाकर मेरी बेचैनी और बढ़ाता है । इसी पिया मिलन के इंतजार और तड़प का अनुठा मेल है “वीणा" का ये अत्यंत लोकप्रिय गीत "सुपनो"। आप भी आनंद उड़ाइए इस कर्णप्रिय मनभावन गीत का
Song: Supno - Rajasthani Traditional (Marwari) Video Songs Album: Chudi Chamke Language: Marwari (Rajasthani) Produced By: K.C.Maloo (Veena Music Pvt. Ltd., Jaipur, Rajasthan, India) Directed By: K.C.Maloo Music: Nirmal Mishra Lyrics : Nirmal Mishra Singer: Seema Mishra Label: Veena Music Audio Release On: 04 January, 2001 Video Release On: 08 September, 2006 Copyright: Oriental Audio Visual Electronics
For More Songs Please Subscribe Our Veena Music Rajasthan Channel - https://goo.gl/m9T7LN
♬Like us on Facebook: https://www.facebook.com/veenamusic
♬ Follow us on Google plus G+ - https://plus.google.com/u/0/+VeenaMus...
♬ Follow us on Twitter - https://twitter.com/veena_music