Khadi Neem Ke Niche | खड़ी नीम के नीचे | New Rajasthani Superhit Songs | Seema Mishra Songs
Veena Music के बेहतरीन गाने अब सुनिये What's app पर | What's app ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ! https://chat.whatsapp.com/BcjjUpbKXNF31DiC1TfZ8r
Song : Khadi Neem Ke Neeche Me To Aekali Album - Chudi Chamke Produced By - K.C.Maloo Music Composer - Nirmal Mishra Singer - Seema Mishra Label : Veena Music Copyright: Oriental Audio Visual Electronics Release Date : 4-Jan-2001
"खड़ी नीम के नीचे में तो एकली"
प्रेम कहानियां भी बड़ी दिलचस्प सी होती हैं । दिल कब अपने होश गवा बैठे ये खुद दिल भी नही जानता।बस ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है "वीणा" का ये लोकप्रिय गीत। गीत की कहानी दो अजनबियों के बीच सुरु होती है जिन्हें खुद पता नही होता कि वो घड़ी दो घड़ी में एक दूसरे के इतने करीब आजाएँगे की एक दूसरे के बिना नही रह पायेंगे ।
यह गीत "श्रीमान के.सी. मालू जी" के निर्देशन में बनाया गया है । और गीत को अपनी आवाज से नवाजा है "सीमा मिश्रा" और "संजय भागी" ने।
गीत के बोल कुछ इस तरह है -
" खड़ी नीम के नीचे म तो एकली ज्यातोडो बटाऊ म्हाने छाने-छाने देखली ओले छाने देखली"
गीत के बोल बहुत ही मधुरऔर सरल है । दो अजनबियों के मिलन की ये कहानी बहुत ही दिलचस्प है। गीत में यही दिखाया गया है कि कैसे एक राहगीर गौरी की सुंदरता से मोहित हो जाता है और छुप-छुप कर गौरी को देखता है। दोनों की मुलाकात बड़ी ही सहज और सरल सी होती है और इसी एक मुलाकात से आगे न जाने कितनी मुलाकाते बढ़ जाती है , दोनों का रोज मिलना एक दूसरे को तोहफे देना प्रेम का ये मौसम मानो नया जीवन ले आया हो । गौरी और अजनबी के प्रेम की कहानी और दोनों के एक दूसरे के प्रति जुडाव का अनोखा संगम आपको गीत में देखने और सुनने मिलेगा।