#HumanStory: लड़कीवाले आते हैं और टॉयलेट पर ताला देख लौट जाते हैं

  • 5 years ago
पाहुने आने वाले हों तो दिनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. मैं दूसरे गांव से साग-सब्जियां लाता हूं. मां रसोई में जुटती है. दो तरह की मिठाइयां बनती हैं, साथ में दो-तीन तरह की रसीली-सूखी सब्जियां. घर सजता है. मेहमान आते हैं. खाना-पीना करते हैं और चले जाते हैं. कभी साफ मना करके तो कभी 'बाद में बताते हैं', बोलकर. हमारा 8 एकड़ खेत सूखा पड़ा है. दिहाड़ी पर काम करने वाले किसान से कोई बेटी नहीं ब्याहता.

Recommended