Farmers Protest: क्या हैं किसानों की चिंताएं, जिनपर सरकार विचार के लिए तैयार ?

  • 3 years ago
Farmers Protest: कृषि कानून (Agricultural law) के विरोध में किसान (Farmer) दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार (Central Government) संसद में लाए गए तीनों कृषि कानून (Farm Bill) को रद्द करे. केंद्र सरकार की ओर से अब जाकर बातचीत की पहल की गई है, लेकिन उससे पहले ही किसान संगठन अपना रुख साफ कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि MSP और मंडी के मुद्दे पर उन्हें लिखित गारंटी चाहिए. किसान संगठनों को डर है कि नया कानून जैसे ही जमीन पर उतरेगा, MSP धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी. हम अपनी इस रिपोर्ट में किसानों की कौन कौन चिंताएं हैं उसपर बात करेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे सरकार किसानों की कौन सी चिंताओं पर विचार करने की बात कर रही है. और इस आंदोलन का हल कैसे निकलेगा ?

#KisanAndolan #FarmersProtest #FarmBill

Recommended