#HumanStory: सूखे ने मेरी बेटी की जान ले ली, सुसाइड नोट में लिखा- खेत मत बेचना

  • 5 years ago
जिस पानी को उलीचते हुए हममें से ज्यादातर लोग जरा भी नहीं हिचकते, उसी की किल्लत मराठवाड़ा और देश के कई हिस्सों में सैकड़ों जानें ले रही है. 20 साल की मोहिनी भी इन्हीं में एक है. बेटी की मौत के बाद मां की दुनिया उसके सलोने चेहरे के इर्द-गिर्द ठहर गई है.

Recommended