'सेनेटरी नैपकिन' पर बनी फिल्म से ऑस्कर जीतने वाली स्नेहा और सुमन ने गंवाई नौकरी, ये है वजह

  • 5 years ago
women-who-won-oscar-for-film-on-periods-lost-their-job

नई दिल्ली। सेनेटरी नैपकीन को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड: द एंड ऑफ सेंटेंस में खास किरदार निभाकर ऑस्कर जीतने वाली हापुड़ की लड़कियां स्नेहा और सुमन ने अपनी नौकरी गंवा दी है। अपने काम के चलते दोनों को अखिलेश यादव की सरकार से 1-1 लाख रुपये की ईनाम राशि भी मिली थी। लेकिन अब इसी के चलते एनजीओ एक्शन इंडिया ने उन्हें काम से निकाल दिया है। एनजीओ ने ईनामी राशि को नियम के विरुद्ध बताया है। इस सब को लेकर दोनों बहनों ने हापुड़ में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

ईनाम के चेक देने के किया इंकार तो गई नौकरी लड़कियों ने बताया कि उनके काम को लेकर उन्हें और उनकी टीम के 9 लोगों को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 1-1 लाख रुपये का चेक मिला था। इसके अलावा उनकी डॉक्युमेंट्री ने ऑस्कर भी जीता था। लेकिन उनके एनजीओ ने उनसे उनके चेक मांगे और कहा कि ये नियम के विरुद्ध दिए गए हैं। ऐसे में जब लड़कियों ने चेक लौटाने से इंकार किया तो 29 मई को दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया।

Recommended