Coronavirus Effect: विदेश से Kerala लौटे 5.5 लाख प्रवासी भारतीयों ने गंवाई नौकरी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The economy of the country has been affected due to the corona virus epidemic, as well as the income of the people. People have lost their jobs in the country, but a large number of Indians have also been unemployed abroad. If we look at the government data, from May 2020 to January 4, 2021, about 8.43 lakh people have returned to Kerala from abroad. But the shocking thing in this is that 5.52 lakh of these people have told the reason for returning to their jobs.

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था तो प्रभावित हुई है, साथ ही लोगों की आय पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. देश में तो लोगों की नौकरी गई है लेकिन विदेश में भी बड़ी संख्या में भारतीय बेरोजगार हुए हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2020 से लेकर 4 जनवरी, 2021 तक केरल में विदेश से करीब 8.43 लाख लोग लौटकर आ चुके हैं. लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 5.52 लाख लोगों ने वतन लौटने का कारण नौकरी चले जाने को बताया है.

#Coronavirus #KeralaNews #KeralaMigrantWorkers
Recommended