ऑस्कर में हिट हुई हापुड़ की बेटी की फिल्म 'पीरियड', ये है पूरी कहानी

  • 5 years ago
हापुड़ की 7 बेटियों ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर इतिहास बना दिया है. हापुड़ के काठी खेड़ा गांव की बेटियों पर बनी डाक्‍यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर मिलने के बाद गांव में खुशी की लहर है. पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस के नाम से बनी फिल्‍म में गांव की रहने वाली सात बेटियों द्वारा किए गए संघर्ष और सेनेटरी नैपकिन को लेकर लड़कियों द्वारा जोड़ी गई एक छोटी सी लघु इकाई की कहानी दिखाई गई है. साथ ही इस फिल्म में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया है. इस फिल्म से जुड़ी महिलाएं लड़कियां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोलक की ताल पर नाच-नाच कर खुशी का इजहार कर रही है. वही परिवार को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया है. बताया जा रहा है कि लघु इकाई को शुरू करने वाली सात बेटियां स्‍नेहा, सुमन, राखी, नीशू,अर्शी,रूकसाना और प्रीति को शुरूआत के दिनों में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था. इकाई लगाने के दौरान गांव के लोगों ने उनका विरोध किया था. लेकिन संघर्ष करते हुए ये बेटियां आगे बढ़ती रही और आज देश का नाम रोशन किया है. (विपिन गिरी की रिपोर्ट)

Recommended