भदोही में बोले भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद, जनेऊ देखकर ब्राह्मणों को पीटता हूं

  • 5 years ago
bjp candidate ramesh chandra bind controversial statement video viral
मिर्जापुर। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद (ramesh chandra bind) ने विवादित बयान देकर चुनावी सरगर्मी बढ़ी दी है। रमेश बिंद का विवादित ने बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान में रमेश बिंह थाने को आग लगाने और ब्राह्मणों को रोड पर घसीट-घसीट कर पिटवाने की धमकी दे रहे है। भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद (ramesh chandra bind) ने भदोही में बिंद समाज की एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, मिर्जापुर में ब्राह्मण उनके नाम से कांपते हैं।

Recommended