प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी सांसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिये वोट मांगने आये सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मंच ही अचानक भड़क गये। उन्होंने माइक पर ही सांसद विनोद सोनकर जमकर डांट लगाई। साथ अपने सुरक्षा कर्मी पर भी बरस पड़े और अव्यवस्था फैलाने पर खासा नाराज दिखे। इस दौरान मौके की नजाकत को भांपते हुये सीएम योगी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने विनोद सोनकर को पीछे धकेल कर हटाया।