राहुल और स्मृति को चुनौती देने मैदान में उतरा यह दिव्यांग प्रत्याशी, बग्घी पर सवार होकर किया नामांकन

  • 5 years ago
independent handicap candidate to contest election from congress bastion in amethi

राहुल और स्मृति को चुनौती देने मैदान में उतरा यह दिव्यांग प्रत्याशी, बग्घी पर सवार होकर किया नामांकन
अमेठी। लाल बाबू लोधी वैसे तो जन्मजात दिव्यांग हैं लेकिन इनमें कुछ करने का जज्बा है। चुनावी बेला पर उन्होंने भी राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध ताल ठोंकी। अमेठी में सैकड़ों समर्थकों के साथ बग्घी से नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पर्चा भरा है। प्रत्याशी को राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा ने अपना समर्थन दिया है।