Hindu Navvarsh 2019: कैसे करें हिंदू नववर्ष का स्वागत | Boldsky

  • 5 years ago
Worldwide the new year is celebrated on 1st January but in Hindu religion the new is celebrated with the start of Chaitra Shukal Pratipda. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the way to celebrate the new year as per hindu customs and beliefs. Watch the video to know more.

विश्व भर में नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है जबकि भारतीय हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ होता है। यह चैत्र का मौसम ही कुछ ऐसा होता है जिसमें मनुष्य ही नहीं, समस्त प्राणियों के तन-मन में हर्ष उल्लास का भाव छाया रहता है। वसन्त प्रधान मौसम होने से इस समय प्रकृति में नयापन रहता है। ऐसे में नव सम्वत्सर के आगमन पर मनुष्यों के मन में भी उत्साह का होना स्वाभाविक है, पर साथ ही नए संकल्पों का उदय भी होना चाहिए, क्योंकि संकल्पों से जीवन में कुछ नया होता है, कुछ उज्ज्वल होता है, शुभ होता है। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं कि नए सम्वत्सर का स्वागत किस प्रकार से करना चाहिए...

#HinduNavvarsh #HinduNewYear2019

Recommended