Balakot Air Strike के बाद सड़ रही हैं आतंकियों के शव, पाक ने लगाई Media पर पाबंदी |वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Balakot Air Strike : Pakistan hides Militants dead bodies from Media in Balakot . After the Pulwama attack, India had made aerial attacks on Jaish's hideouts in Balakot, Pakistan, for revenge. At the beginning, Pakistan had called India's air strike a liar. But on Friday, the matter became suspicious, when the Pakistani army had seized the area of ​​Balakot, where India had air strikes. A news agency reporter was banned when he went to the area. Now there is a big disclosure in this matter.

बालाकोट के बाद सड़ रही हैं आतंकियों की लाशें, पाक ने लगाई मीडिया पर पाबंदी| पुलवामा हमले के बाद भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। शुरुआत में तो पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक कोझूठ करार दिया था। लेकिन शुक्रवार को मामला तब संदेहास्पद हो गया, जब पाकिस्तानी आर्मी ने बालाकोट के उस इलाके को सीज कर दिया है, जहां भारत ने एयरस्ट्राइक की थी। एक न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर को इस इलाके में जाने पर बैन लगा दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने मीडिया की यहां आने से पांबदी लगाने के पीछे की वजह आतंकियों की लाशें हैं। पाकिस्तान आर्मी भारतीय हवाई हमले में मारे गए आतंकियों की लाशें हटवा रही है।

#BalakotAirStrike #Balakot #ImranKhan #PakistanMedia
Recommended