Balakot Air Strike करने वालों की टीम में क्या ये Lady Pilot भी थी शामिल ? | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Balakot Air Strike : Did this Lady Pilot carry out Balakot Air Strike ?Indian Air Force had an air strike on 26 February in Balakot, Pakistan. Claims that many hideouts of the terrorist organization Jaish-e-Mohammed were destroyed in it. According to Union Minister of State for External Affairs VK Singh, 250 terrorists were killed. The picture of a woman pilot is getting viral between them. The message is being claimed that the name of the woman pilot is Urvishisha Jariwala, who was among the 12 pilots who made air strikes on Balakot. But these posts are getting viral. Its truth is something else

बालाकोट एयर स्ट्राईक करने वालों की टीम में क्या ये महिला पायलट भी थी शामिल ? भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। दावा है कि इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के मुताबिक 250 आतंकी मारे गए। इन सबके बीच एक महिला पायलट की तस्वीर वायरल हो रही है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि महिला पायलट का नाम उर्वीशा जरीवाला है, जो उन 12 पायलटों में शामिल थीं, जिन्होंने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया। लेकिन वायरल हो रही ये पोस्ट फेक है। इसकी सच्चाई कुछ और ही है।

#BalakotAirStrike #AirStrike #BalaKot #SnehaShekhawat #Mariamalmansouri #LadyPilot
Recommended