Indian Air Force Balakot Surgical Strike पर क्या कह गए Imran Khan |वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Indian Air Force Balakot Surgical Strike : Imran Khan Shocking Reaction after Balakot Surgical Strike. After India’s air strikes in Balakot, Prime Minister Imran Khan asked the armed forces and the people of Pakistan to remain “prepared for all eventualities.” The statement came after an emergency meeting to review the situation, PTI reported. Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi who is expected to brief the media later today, said India has committed “aggression” by violating the LoC and Islamabad has “right to self-defence”.

इंडिया एयरफोर्स की बालकोट सर्जिकल स्ट्राइल पर क्या कह गए इमरान खान | पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने हवाई हमले कर 300 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई है. पार्टी की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों और सैन्य बलों सहित सभी राष्ट्रीय शक्तियों को हर हालात के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

#IndianAirforce #Balakot #SurgicalStrike #Pakistan #muzaffarabad #Chakothi #Imran khan
Recommended