फ्लिपकार्ट की ऑफिस में घुसे 4 नकाबपोश बंदूकबाज, फिल्मी स्टाइल में लूटा, वीडियो वायरल

  • 5 years ago
four masked robbers looted the Flipkart office, video viral

मोरबी। गुजरात में मोरबी के सामाकांठा क्षेत्र के शक्ति चैंबर में स्थित फ्लिपकार्ट की ऑफ़िस लूट का शिकार हो गई। बीती रात यहां चार नकाबपोश बदमाशों ने रिवॉल्वर के दम पर वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात फिल्मी स्टाइल में की गई, जिसमें कंपनी से करीब 3 लाख रुपयों की लूट हुई। वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों की तलाश की जा रही है। उस वीडियो में स्पष्टरुप से देखा जा सकता है कि चार नकाबपोश बंदूकबाज कैसे लूटने के लिए अंदर घुसते हैं। एक युवक को पीटते हैं और फिर माल लूट लिया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच समेत उच्च अधिकारी दौड़ पड़े।