Gujarat : गुजरात: राजकोट के COVID19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की झुलस कर मौत

  • 4 years ago
गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार रात एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कुल छह लोगों की झुलस कर मौत हो गई. राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी. कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मरीज की मौत हुई है.#Gujaratfire #RajkotCovidhospitalfire #Covid19

Recommended