सूरत। गुजरात में गिर सोमनाथ के जंगल में शेरों के लिए शिकार की कमी होती जा रही है। ऐसे में यहां तुलसीश्याम क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर घास खाते हुए दिख रहा है। शेर के बारे में यह कहावत रही है कि शेर घास नहीं खाते। मगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसे साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर वन्यजीव कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं। वन्यजीव कार्यकर्ताओं कहना है कि जंगल में शेरों को शिकार नहीं मिल रहा है। बढ़ते इंसानी दखल के चलते वन्यजीवों को ये दिन देखने पड़ रहे हैं।