30 सालों से चला रहे बकरा गाड़ी, आगरा के हबीब हुए फेमस

  • 5 years ago
The goat cart which has been running for 30 years

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक आज-कल एक अनोखी ठेला गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां इस ठेला गाड़ी को बकरे खींचते है। इस बकरा गाड़ी की हर तरफ अब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं इस बकरा गाड़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, आगरा के ताजगंज के गोबर चौक इलाके में रहने वाले हबीब पिछले 30 सालों से इस बकरा गाड़ी को चला रहे है। हबीब बताते है कि बकरा गाड़ी बनाकर वो इस पर सब्जी बेचने का काम करते है। हबीब जहां पर भी सब्जी बेचने के लिए जाते है, वहां बकरा गाड़ी को देखने के लिए भीड़ एकत हो जाती है।

Recommended