आगरा। सेक्स रैकेट की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने तपस्या होटल में छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने होटल से 5 कपल्स को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लिया है। पुलिस ने मीडिया को होटल के बाहर ही रोक दिया और पांचों कपल्स को व्यवस्थित कर के बाहर लाया गया।
एएसपी रवीना त्यागी के नेतृत्व में पड़ी इस रेड में कुल 5 कपल पकड़े गए जिसमें से एक डीईआई की छात्रा निकली है। पुलिस ने होटल संचालक व उसके बेटे को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस सभी का चालान करने की तैयारी कर रही है। एएसपी रवीना त्यागी को काफी दिनों से होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। उन्होंने गुपचुप तरीके से यकायक होटल में छापा मार दिया।
एएसपी रवीना त्यागी ने बताया किे जानकारी मिली थी कि इस होटल में गलत काम हो रहा है तो उसके तहत वहां टीम ने कार्रवाई की। 3 कपल्स मिले है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।