Longest Bridge in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट India Mega Construction

  • 5 years ago
#Longestbridge #ChalarighatBridge #MegaConstruction #Ghaghrariver #Sitapur #Bahraich , #Upkasabsebadapul

Longest Bridge in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट India Mega Construction

घाघरा नदी पर बना प्रदेश का सबसे लंबा चहलारी घाट पुल बनकर तैयार हो गया। पुल पर रविवार को आवागमन शुरू हो गया। इस पुल के शुरू हो जाने से सीतापुर से बहराइच जाने वालों की राह आसान हो गई है।

Chahlari Ghat Bridge (also called Chahlari Ghat Setu) is a bridge over the river Ghaghra connecting Bahraich in the east to Sitapur in the west of Uttar Pradesh. Its length is 3,260 metres (10,700 ft) and it is the tenth longest river bridge in India and longest road bridge over river in Uttar Pradesh.

350 करोड़ रुपये में बने 3260 मीटर लंबे इस पुल का शिलान्यास अगस्त 2006 में हुआ था। घाघरा में आने वाली बाढ़ व अन्य रुकावटों के चलते पुल को तैयार करने में 10 साल से अधिक समय लग गया।

चहलारी घाट पुल का निर्माण तीन हिस्सों में किया गया। 2013 में बहराइच जिले की ओर से नदी पर 870 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया जा चुका था। इस बीच नदी ने कटान शुरू कर दी। इसके बाद सीतापुर की तरफ से नदी पर सेतु निगम ने 1130 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया। कटान से नदी पुल के दोनों हिस्सों के बीच में बहने लगी।

17 अगस्त 2006 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस पुल का शिलान्यास किया था। विश्व बैंक की मदद से 350 करोड़ रुपये की लागत में बने इस पुल के निर्माण में घाघरा की लहरें समय-समय पर मुसीबत खड़ी करती रही।

इस वजह से पुल को पूरा करने में इंजीनियरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दोनों छोरों के बीच खाली 1260 मीटर पर पुल बनाने का काम कुछ दिन ठप रहा। विश्व बैंक के अधिशाषी अभियंता एसके गौतम ने बताया कि विश्व बैंक की मदद से 350 करोड़ रुपये से घाघरा पर 3260 लंबे पुल का निर्माण कराया गया है।

निर्माण पूरा होने के बाद इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है। यह पुल सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच समेत आसपास के जिलों के लोगों की राह आसान करेगा। उन्होंने बताया कि चहलारी घाट का पुल प्रदेश का सबसे लंबा पुल है। इससे पहले बस्ती व अंबेडकरनगर के बीच पड़ने वाला ब्रिज ही यूपी का सबसे बड़ा पुल था। जो बस्ती-लुंबनी-दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग को कलवारी-टांडा से जोड़ता है।
In 2006 PWD Minister UP, Mr. Shivpal Singh Yadav, laid stone of this bridge,completing the promise of an old socialist leader Mukhtar Anis who led thousands of people from reusa to Lucknow on foot for this bridge... Bridge completed in 2017 when the then chief minister Akhilesh Yadava

Structure carrying a road, path, railway, etc. across a river, road, or other obstacle


https://www.youtube.com/channel/UCFyHPfaRdqFarxeJXLVpUMQ/join

Free Subscribe us : https://www.youtube.com/c/VillageRegional

Facebook : https://www.facebook.com/Villageregional/

Indian Circus Official :https://www.youtube.com/channel/UCQlXJW5ojthyUJAjvJ86o8g

RS TIWARI PRODUCTION : https://www.facebook.com/RSTiwariProduction/

Recommended