यूपी पुलिस से परेशान सेना का जवान परिवार समेत धरने पर बैठा

  • 5 years ago
Army jawan Rajendra Singh sitting on the dharni including family
यूपी पुलिस से परेशान सेना का जवान परिवार समेत धरने पर बैठा
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भारतीय सेना का एक जवान पुलिस कार्रवाई से आहत होकर धरने पर बैठा है। जवान को अपनी परिवार की सुरक्षा का चिंता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बता दें कि घर के पास एक गड्ढे को खोदने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। जिसके बाद दबंग पड़ोसी अब जवान के परिवार को धमकी दे रहे है।


Recommended