हापुड़़। यूपी के जनपद हापुड़ की थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में कार से टायर चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बता दें कि यह वीडियो 2 दिसंबर का है जहां चोर बड़ी आराम से आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं।
चोरी करते समय पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बक्सर में पिछले 15 दिनों से कार सवार चोरों का आतंक चरम सीमा पर है। देर रात चोर गांव में आकर वाहनों और उनके टायरों की भी चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुके हैं।