भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की काला चश्मा पहनकर, हाथ में डंडा लेकर युवक की जमकर धुनाई कर रही है। वहीं, युवक बार-बार लड़की से छोड़ने की मिन्नत कर रहा है। बोल रहा है कि प्लीज मुझे छोड़ दो, लेकिन बेरहम लड़की अपने साथी लड़कों के साथ लठ पर लठ मार रही है।
जानकारी के अनुसार, युवक की पिटाई का वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को अचानक से यह वीडियो शहरभर के सोशल मीडिया वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने पुलिस और प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी। इस वायरल वीडियो में एक युवती एवं चार-पांच युवक एक अकेले युवक की डंडों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। बता दें कि वीडियो में युवक की पिटाई कर लड़की भरतपुर के आर.डी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा है, जो कि एबीवीपी की पदाधिकारी भी रह चुकी है।