मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बदमाशों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एसटीएफ ने 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाशों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश दौराला हाईवे पर दुल्हन महविश परवीन की लूट के बाद हत्या में शामिल थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कार्बाइन भी बरामद की है।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड पर पदम कोल्ड स्टोर के पास मंगलवार की सुबह पुलिस और एसटीएफ की टीम की बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश बाइक को सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। जिसके बाद पुलिस व एसटीएफ की टीम ने इन बदमाशों की घेराबंदी कर दी। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग की गई। फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए।