CBI vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने दिया CVC को आदेश; दो हफ्तों में इस मामले की जांच करें

  • 6 years ago
इंडिया रिपोर्टर में सबसे पहले आज की सबसे बड़ी खबर....सीबीआई संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनवाई की....सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सीवीसी दो हफ्तों में इस मामले की जांच करे....ये जांच रिटायर्ड जज एके पटनायक की निगरानी में होगी....जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच होने तक सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकेंगे...कोर्ट ने उन तबादलों की जानकारी मांगी जो नागेश्वर राव ने निदेशक बनने के बाद लिए हैं....वहीं सीबीआई विवाद पर आज सियासी संग्राम भी मचा....देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं प्रदर्शन किया,,,दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय तक राहुल गांधी ने पैदल मार्च किया,,,,,राहुल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद लोधी रोड थाने से उन्हें रिहा किया गया.

Recommended