यूपी पुलिस ने की अपील, इस करवा चौथ अपने पति को पहनाएं हेलमेट

  • 6 years ago
Etawah traffic police urges women to gift helmet on this karwachauth

इटावा। इटावा की ट्रैफिक पुलिस ने इस बार करवा चौथ पर महिलाओं से एक अद्भुत अपील की है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से आग्रह किया है कि इस बार वे करवा चौथ के मौके पर पतियों को हेलमेट गिफ्ट करें और उन्हें इसे पहनने के लिए भी प्रेरित करें।

ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए इटावा में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। इस पोस्टर में एक महिला के हाथ में छलनी है, जिससे वह चांद का दीदार कर रही है। साथ ही लिखा है ‘इस करवा चौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं’। शहरभर में लगे ये पोस्टर सोशल मीडिया तक पहुंच गए और चर्चा का विषय बन गए हैं।

Recommended