PCB seeks Rs 500 crore as compensation from BCCI | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
BCCI and the PCB are all set to battle it out on Monday at the International Cricket Council headquarters, said a report in Pakistan-based Geo News. The PCB has demanded a compensation of Rs 500 crore from the BCCI over the latter allegedly not following an agreement concerning bilateral series between the two teams.
#IndiaVSPakistan #PCB #BCCi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सात करोड़ डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. पाकिस्तानी बोर्ड के मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई के साथ साल 2014 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत छह बाईलैटरल सीरीज खेलने पर सहमति बनी थी. जिनमें पाकिस्तान की मेजबानी में घरेलू सीरीज शामिल थी.
Recommended