Asia Cup 2018: Why Kuldeep Yadav And Yuzvendra Chahal Will be India's Trump Card|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Kuldeep yadav And Yuzvendra Chahal are one of the lethal Spin duo in Limited Over Cricket. Kuldeep and Chahal has been consistently performing Best for the Indian Team. Whether, Both Players are playing against South Africa, Australia or England. Kuldeep yadav and Chahal has proven their Worth. But, can they be a Mjor Trump card for the Indian team in Asia Cup Also?

#Asiacup2018, #YuzvendraChahal, #Kuldeep yadav, #Teamindia


एशिया कप में एक बार फिर भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल धमाल मचाने के लिए तैयार है. कुलदीप और चहल से इस बार एशिया कप में बहुत उम्मीदें हैं. दरअसल, दोनों ही रिस्ट स्पिनर हैं. और कभी भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं. लेग ब्रेक, गुगली, फ्लिपर और स्लाइडर्स के दम पर कुलदीप यादव और चहल ने दुनिया के बड़े-बड़े से बल्लेबाजों को छकाया है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में मिली सफलता ने कुलचा की जोड़ी को स्थायी रूप से टीम में जगह दिलाई है. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या ये जोड़ी एशिया कप में भी उतने ही कारगर साबित होंगे? दरअसल, दुबई में खेलने का अनुभव इन दोनों गेंदबाजों के पास नहीं है. बावजूद इसके इन 3 कारणों से कुलदीप और चहल एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं.

Recommended