India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Yuzvendra Chahal ties the shoelace of Usman Khan|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The Cricket Between India and Pakistan has been always much thrilling and exciting. And we always see that both team's players fight with each other during match. But, today it was an exceptional day for Indo-pak Players as yuzvendra Chahal was seen tieing the shoelace of usman Khan. One of the best moment of India-pakistan match today.

#Asiacup2018, #INDvsPAK, #YuzvendraChahal, #usmankhan

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही शुरू से दुश्मनी रही हो. भले ही दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मैदान में झगड़ जाते हो. लेकिन, कभी-कभी खिलाड़ी मैदान में कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिसे देख दोनों देशों के क्रिकेट फैंस सारे गिले शिकवे दूर कर एक-दूसरे के गले लग जाते हैं. आज भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को उस्मान खान की मदद करते देखा गया. दरअसल, हुआ ये कि पारी के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज उस्मान खान ने तेज दौड़ लगाई थी. जिसके बाद किसी कारणवश उस्मान खान के जूते के फीते खुल गए. लिहाजा, उनके पांव से शूज निकलने लगे. ऐसे में उस्मान ने चहल से मदद मांगी.

Recommended