Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal bowling record under MS Dhoni in ODIs | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
On batting belters that’s been on offer at the Gahunje Stadium, England hit an astounding 20 sixes in a 337-run chase which became a cakewalk, thanks to inpet bowling from spinners Kuldeep Yadav and Krunal Pandya. In the bowling department, Kuldeep scripted an unwanted record when he conceded 8 sixes, most by an Indian bowler. He leaked 84 runs in the second game after giving 64 runs in the first. And, so did Krunal Pandya, who gave 72 runs in six overs with an embarrassing average of 12 per over. So, in all probability, the duo could be replaced by leg-spinner Yuzvendra Chahal and Washington Sundar, who can also chip in with the bat, if needed.

इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे वनडे मैच के बाद कहा ये जाने लगा है कि कुलदीप यादव में अब वो बात नहीं रही. उनका करियर खत्म है. और बहुत जल्द ही कुलदीप यादव को टीम से निकाला जाएगा. कुलदीप यादव का खराब प्रदर्शन इसके पीछे की वजह है. चहल और कुलदीप यादव दोनों की जमकर पिटाई हो रही है. पर एक वक्त था जब दोनों ही गेंदबाज भारत के सबसे बड़े मैच विनर थे. अमूमन हर मैच में विकेट निकालकर देते थे. और भारत मैच जीत जाता था. पर अब ऐसा नहीं है. विश्वकप के बाद से दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन घटिया रहा है. और हम आपको आंकड़ों से बताएंगे कि आखिर क्या बदलाव आया है? और किस कारण से कुलदीप यादब और चहल के प्रदर्शन में गिरावट आई है?

#KuldeepYadav #MSDhoni #YuzvendraChahal
Recommended