यूपी: पागल गधे ने दौड़-दौड़कर 20 लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने पीटकर कर दी हत्या

  • 6 years ago
donkey killed for biting people in varanasi

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में सोमवार की रात एक पागल हो चूके गधे ने करीब पांच मोहल्लों में दौड़-दौड़कर करीब 20 लोगों को काट लिया। इन मोहल्लों में जो जहां मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर गधे ने काटा। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पीटकर गधे को मौत के घाट उतार दिया। छुट्टा पशुओं का आतंक अक्सर यहां देखने को मिलता है लेकिन गधे के आतंक से पहली बार काशीवासियों को दो चार होना पड़ा।

Recommended