बाराबंकी। जिले में आज एक 10 फीट के अजगर के घायल अवस्था में मिलने पर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। बच्चों से लेकर बूढ़े और महिलाएं भी इस अजगर को देखने के लिए पहुंचना शुरू हो गईं। स्थानीय लोगों की माने तो यह अजगर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था लेकिन उसके विशालकाय रूप को देखकर कोई भी उसके करीब जाने की कोशिश नहीं कर रहा था। अजगर के घायल होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी अजगर की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा