• 6 years ago
a dozen of poisonous snakes found inside the house


गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में आए दिन सांपों को देखकर लोग दहशत में हैं। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के विजयपुर में इस सावन मास के पावन पर्व पर एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला, जहां खपरैल मकान में करीब एक दर्जन जहरीले सांप को देखकर पूरा गांव दहशत में है। खपरैल मकान में सांपों के झुंड की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाने लगे।


बता दें कि सहजनवां के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी मोहन कन्नौजिया का पुराना खपरैल का मकान है जिसमें कोई नहीं रहता है। इसी मकान के बाजू में मोहन ने अपना पक्का मकान बनवा लिया। पूरा परिवार पक्के मकान में रहता है। दिन में 4 बजे के करीब मोहन किसी कार्य से खपरैल मकान के पास गया तो वहां करीब एक दर्जन जहरीले सांप देखकर उसके होश उड़ गए। जैसे-जैसे सांप निकलने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वहां भारी भीड़ जमा हो गयी।

Category

🗞
News

Recommended