हरदोई। सांपों के दोस्ती करना तो दूर की बात है, सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हवा निकल जाती है। लेकिन हरदोई का शिक्षक जहरीले सांपो के बिना एक पल भी नहीं रह सकता। युवक न सिर्फ सांपो के साथ खेलता है बल्कि उन्हें गाने भी सुनाता है और जहरीले सांपो के साथ ही सोता है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शिक्षक को शौक ने सांपों का दोस्त बना दिया और वह अब सांपों के संरक्षण के लिए मुहिम चला रहा है। हरदोई के कोरिया गांव के मजरा मढिय़ा निवासी आचार्य शैलेंद्र राठौर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए सांपों को पालता पोसता हैं और जहरीले सांपों का संरक्षण कर उनको बचाने की मुहिम में लगे हुए हैं। उनकी मुहिम का ही परिणाम है कि हरदोई के कुछ गांवों में लोग सांप दिखने पर उसे मारते नहीं है और शैलेंद्र को फोन कर बुलाते हैं। वह सांप को वहां से पकडक़र स्वयं पालता है या फिर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता है।