India Vs England 4th Test: 3 Big Reasons For India's Defeat at Southampton | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
After many Ups and downs in the match, England team defeated Team India by 60 runs. Moeen ali and sam curran was the show stopper of this match. Both players played a crucial role in the match. Moeen Ali took 9 wickets in the match. Also, Sam Curaran's 78 runs in the first Inning and 46 run in the second innings led England to victory. For India, there were many disappointing moments. Here is the three big reasons of Team India's Defeat at Southampton test. #INDvsENG, #Teamindia, #Indialoss, #moeenali, #samcurran

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ साउथहैम्पटन में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। यह इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया की लगातार तीसरी सीरीज हार है। इस हार के सबसे बड़े कारण टॉप ऑर्डर्स की नाकामी रही। 245 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम के उपरी बल्लेबाजों ने धोखा दिया। और महज 22 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। शिखर धवन ने 17 रन बनाए। तो वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 5 रन बनाए। केएल राहुल खाता खोलने में नाकामयाब रहे। जहाँ कप्तान कोहली अपने बल्लेबाजों से जीत के सपने देख रहे थे। वहीं, इन तीनो बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया।

Recommended