India Vs England 4th Test: Can Team India break 15 Years Old Record|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
England gave a target of 245 runs in second innings to Team India. England scored 271 runs losing all wickets. Now, Virat kohli and company has chance to take create history. Indian Team Won their last match chasing more than 200 runs in 2003. Since then, Team hasn't won any test match outside asia. #INDvsENG, #TeamIndia, #viratkohli


साउथहैम्पटन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट खोकर 271 रन बना लिए. जिसकी बदौलत मेजबान टीम को 244 रनों की बढ़त मिल गयी. लिहाजा, टीम इंडिया को अब अगर ये मैच जीतना है. तो कोहली सेना को 245 रन बनाने होंगे. लेकिन, ये टार्गेट इतना आसान नहीं है. दरअसल, चौथी पारी में बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है. और भारत तो इस मामले में काफी पीछे है. आपको बता दें, अब तक एशिया के बाहर भारत को 61 बार चौथी पारी में 200 से ज्यादा रनों को लक्ष्य मिला है. जिसमें टीम को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली है.
Recommended