Madhya Pradesh Renewable Energy Minister Narayan Kushwaha Biography | Shivraj Singh | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
In the Cabinet Of Shivraj Singh New & Renewable Energy Minister Narayan Singh Kushwaha (born 09 June 1956) is an Indian politician in the Government of Madhya Pradesh.Narayan Singh Kushwah is an Indian politician and member of the Bharatiya Janata Party. Kushwah was a member of the Madhya Pradesh Legislative Assembly from the Gwalior South constituency in Gwalior district. #NarayanSinghKushwaha #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh

सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का जन्म 9 जून 1956 को ग्वालियर में हुआ। श्री परमानन्द कुशवाह के पुत्र नारायण सिंह का परिवार कृषि और व्यवसाय से जुड़ा हुआ है।नारायण सिंह कुशवाह को 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इस दौरान सामाजिक न्याय, पशुपालन विभाग एवं गौ संवर्धन बोर्ड का दायित्व सौंपा गया। कुशवाह को 4 दिसम्बर 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शामिल कर वन और राजस्व राज्यमंत्री बनाया गया।20 दिसंबर 2008 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शामिल कर राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Recommended