Shravani Parv: इन 10 चीज़ों से श्रावण पूर्णिमा पर करें महास्नान, जानें शुभ मुहूर्त | Boldsky

  • 6 years ago
The Poornima in the month of Sawan is considered very auspicious and sacred in hindu religion. This Purnima is known as Shravani Parv or Shravani Purnima. In today's video check out why Mahasanan is important on this day and we will discuss how including these 10 things in your Mahasanan will give you great blessing. Also check out the shubh muhurat of Shravani Parv / Shravani Purnima. Watch the video to know more.

श्रावण माह की पूर्णिमा बहुत ही शुभ व पवित्र दिन माना जाता है. पुराणों में इस दिन किए गए तप, जप और दान का बहुत महत्व माना जाता है. इस दिन रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है इसके साथ ही साथ श्रावणी उपक्रम श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को आरम्भ होता है. श्रावणी कर्म का विशेष महत्त्व है इस दिनयज्ञोपवीत के पूजन तथा उपनयन संस्कार का भी विधान है.कहा जाता है की श्रावणी पर्व में यदि शुभ मुहूर्त में कुछ विशेष चीज़ों से स्नान किया जाये तो ये काफी फलदायी होता है| तो आइये आचार्य अजय द्विवेदी से जानें श्रावणी पर्व से जुड़े शुभ मुहूर्त और महत्वपूर्ण बैटन के बारे में ..

Recommended