Sharad Purnima 2020: शरद पूर्णिमा कथा | शरद पूर्णिमा में संतान प्राप्ति कथा जरूर सुनें | Boldsky
  • 3 years ago
Sharad Purnima 2020: शरद पूर्णिमा कथा | शरद पूर्णिमा में संतान प्राप्ति कथा जरूर सुनें ....आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) कहते हैं. इस साल इसे 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. शरद पूर्णिमा के खास अवसर पर लोग व्रत व विशेष पूजा करते हैं. इसे आरोग्य का पर्व भी कहा जाता है.पौराणिक कथा के अनुसार, एक साहूकार की दो बेटियां थीं. वे दोनों पूर्णिमा का व्रत करती थीं. जहां एक तरफ बड़ी बेटी ने विधिवत व्रत को पूरा किया, वहीं छोटी बेटी ने व्रत को अधूरा छोड़ दिया. इसका प्रभाव यह हुआ कि छोटी लड़की के बच्चों का जन्म होते ही उनकी मृत्यु हो गई. फिर एक बार बड़ी बेटी ने अपनी बहन के बच्चे को स्पर्श किया, वह स्पर्श इतना पुण्य था कि उससे बालक जीवित हो गया. बस उसी दिन से यह व्रत विधिपूर्वक किया जाने लगा.

#SharadPurnima2020 #SharadPurnimaKatha #SharadPurnima
Recommended