वाराणसी में बढ़े जलस्तर से जलमग्न हुए घाट, दाह संस्कार में हो रही दिक्कत

  • 6 years ago
Varanasi ghat submerged by rising water level , people faces difficulty in cremation

वाराणसी। हरियाणा और दिल्ली में पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है। ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों का हाल है। दरसअल हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ चुका है। भले ही अभी काशी में गंगा खतरे के निशान से नीचे हो लेकर बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद वाराणसी प्रशासन ने सावन महीने को देखते हुए सभी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। यही नहीं बाढ़ के कारण घाटों का आपस में सपंर्क टूट जाने के बाद घाटों पर NDRF की टीम ने अस्सी से लेकर राजघाट वस्तुस्थिति देख बाढ़ के हालात जानने की कोशिश की। वहीं काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी अब जल पुलिस चौकी के पास हुई। यही नहीं NDRF के अधिकारियों की माने तो कावरियों की भारी भीड़ को देख लगातार बाढ़ में पैनी नजर रही गई है

Recommended