भय और जागरुकता की अनोखी तस्वीर! दाह संस्कार से पहले पुलिस को सूचना, उसके बाद ही मोक्षधाम में प्रवेश

  • 4 years ago
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं फैले इसके लिए अब शहर के लोग भी अवेयर हो रहे हैं। हालात यह है कि इंसान की मौत के बाद भी कोरोना का भय उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। यही कारण है कि अब शहर के मोक्षधामों से भी कोरोना के भय और जागरुकता से जुड़ी एक अनोखी तस्वीर निकलकर सामने आई है। जहां पर मौत के बाद मुक्तिधाम में भी इंसान को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं मिल रहा है। शहर के मोक्षधामों के बाहर जागरूक करने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है कि यहां पर कोरोना पॉजिटिव का दाह संस्कार नहीं होता है। वहीं भय ऐसा है कि मोक्षधाम में कोई भी देह का अंतिम संस्कार के लिए लाने पर उसे बाहर ही रोक दिया जाता है और पुलिस को सूचना दी जाती है। पुलिस के तस्दीक करने के बाद ही मोक्षधाम के कर्मचारी देह का संस्कार करने की अनुमति देते हैं।


शहर के करणी विहार थाना इलाके और कालवाड़ रोड पर ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। जहां पर हर मोक्ष धाम के बाहर बोर्ड लगा कर लिख दिया गया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति का यहां दाह संस्कार नहीं करने दिया जाएगा। वहीं कोई भी अगर अंतिम संस्कार के लिए देह लेकर पहुंचता है तो उन्हें बाहर ही रोक दिया जाता है। इसके बाद मोक्षधाम में मौजूद कर्मचारी पुलिस थाने को फोन कर जानकारी जुटाता है। कर्मचारी पुलिस को सूचना देता है और संबंधित थाने से मृत व्यक्ति की हिस्ट्री पता करता है। थाने से जब यह पता लगता है कि यह सामान्य मौत है उसके बाद ही अंतिम संस्कार करने के लिए अनुमति दी जाती हैं। करणी विहार थाना क्षेत्र में स्थित मोक्षधाम के कर्मचारियों को कहना है कि अभी तक तो कोई भी कोरोना पॉजिटिव यहां दाह संस्कार के लिए नहीं आया है। लेकिन फिर भी हम हमारी और दूसरों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतते हैं। पुलिस को सूचना देकर और जानकारी लेकर ही अंतिम क्रिया करने की अनुमति देते हैं। शहर के सभी मोक्षधामों में इस तरह पूछने के लिए प्रशासन ने कह रखा है इसलिए बोर्ड भी लगा दिया है।

Recommended